Mahashivratri 2022 Char Pahar Puja Muhurat: महाशिवरात्रि 2022 चार पहर पूजा मुहूर्त | Boldsky

2022-02-28 481

Maha Shivratri 2022: Maha Shivratri is a big festival of Hinduism. According to the Hindu calendar, the festival of Mahashivratri is celebrated on the Chaturdashi date of the Krishna Paksha of Falgun month. Although the festival of monthly Shivratri is celebrated every month, but Mahashivratri, which falls in the month of Falgun, has a special significance. On this day, devotees of Shiva worship and fast according to the law of Bholenath. This time the fast of Mahashivratri will be kept on Tuesday, March 1. It is believed that on this festival, a devotee of Shiva who remains absorbed in worshiping Shiva throughout the day while fasting, his wishes are definitely fulfilled.On the festival of Mahashivratri, there is a law to worship Lord Shiva in four prahars. This year Maha Shivratri will start on Tuesday, March 1 at 3:16 am. Worship of the first watch till 06:21 in the evening of 1st March till 9.27 pm Worship of the second watch from 9:27 pm on 1st March to 12:33 pm Worship of the third watch from 12:33 in the night of March 1 to 3.39 in the morning Worship of the fourth watch from 3.39 am to 6.45 pm on the morning of March 2 Parana time - March 2 is the time of Parana after 6.45 am.

Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का बड़ा त्योहार है. हिंदू पंचांग के अनुसार,फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. वैसे तो हर महीने मासिक शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन साल के फाल्गुन माह में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस दिन शिव के भक्त भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा और व्रत करते हैं. इस बार महाशिवरात्रि का व्रत एक मार्च, मंगलवार को रखा जाएगा. ऐसी मान्यता है कि इस पर्व पर जो शिव भक्त उपवास रहते हुए दिन भर शिव आराधना में लीन रहता है उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं.महाशिवरात्रि के त्योहार पर भगवान शिव की पूजा चार प्रहर में करने का विधान होता है. इस साल महा शिवरात्रि 1 मार्च मंगलवार को प्रातः 3:16 बजे से प्रारंभ होगी.शिवरात्रि की तिथि दूसरे दिन यानि चतुर्दशी तिथि बुधवार 2 मार्च को प्रातः 10 बजे समाप्त होगी. पहले पहर की पूजा-1 मार्च की शाम को 06 बजकर 21 मिनट रात के 9 बजकर 27 मिनट तक दूसरे पहर की पूजा-1 मार्च की रात्रि 9 बजकर 27 मिनट से रात्रि के 12 बजकर 33 मिनट तक तीसरे पहर की पूजा-1 मार्च की रात 12 बजकर 33 मिनट से सुबह 3 बजकर 39 मिनट तक चौथे पहर की पूजा-2 मार्च की सुबह 3 बजकर 39 मिनट से 6 बजकर 45 मिनट तक पारण का समय-2 मार्च सुबह 6 बजकर 45 मिनट के बाद पारण का समय है ।

#Mahashivratri2022CharPaharPujaMuhurat

Videos similaires